इंदौर। बिहार के लहसुन व्यापारी (Garlic traders of Bihar) का सोमवार शाम चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) से कार सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की जांच में पता चला कि कार देवास की ओर गई है।
राजेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार व्यापारी सुनील सिंह (Businessman Sunil Singh) का अपहरण (Kidnapping) हो गया है। शाम को दुकान में आए संदिग्ध उसे अपनी कार में बैठाकर ले गए। मंडी गेट से किसी परिचित ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी थी। पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि बदमाश इनोवा कार ( Innova car) से आए थे। पूछताछ में पता चला है कि व्यापारी दो माह पहले सीवान (बिहार) के व्यापार करने इंदौर आया है। वह किराए की दुकान लेकर व्यवसाय करने लगा था।
फुटेज में दिख रहे बदमाशों का हुलिया पुलिस से मिल रहा है। इससे शंका है कि संभवतः वारंट तामील करने के लिए पुलिस उसे ले गई हो। पुलिस देवास रोड के टोल नाके के फुटेज खंगाल रही है।