बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने क्या करें | HOW TO SAVE YOURSELF IN RAINY SEASON

Bhopal Samachar
भोपाल। स्वास्थ्य विभाग ने वर्षा ऋतु में गंदा व दूषित पानी पीने से परहेज करने, बासी भोजन न करने की सलाह दी है। साथ ही साफ-सफाई ने होने एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां न रखने के कारण अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियां जैसे उल्टी-दस्त, टाईफाईड, मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि फैलने लगती हैं। इन बीमारियों से बचाव हेतु पर्याप्त सावधानियां बरतने की अपील की गई है। 

  • साफ पानी पिएं, पानी उबालकर छानकर पिएं, पीने योग्य पानी हेतु मटके या घड़े में एक क्लोरीन टेबलेट डालकर शुद्ध करें। 
  • बासी भोजन का सेवन न करें, बाहर से खाने-पीने से यथासंभव बचें, घर का बना ताजे भोजन का सेवन करें। 
  • बाहर से आने के उपरांत स्वच्छ पानी से चेहरे, हाथ, पैर आदि साबुन से अच्छी तरह धो लें। 
  • अपने क्षेत्र में पानी जमा न होने दें, कूलर, हौज, फूलदानी, शोप्लांट आदि में भरे पानी को बदलते रहें, पानी कहीं भी जमा न होने दें। 


  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। 
  • उल्टी दस्त लगने, ठंग लगने, बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इलाज कराएं, चिकित्सकीय सलाह लेकर ही दवाओं का सेवन करें। 
  • कुंए एवं हैण्डपम्प के शुद्धीकरण हेतु ब्लीचिंग पाऊडर का उपयोग करें। 
  • अपने क्षेत्र के पार्षद, सरपंच आदि से मिलकर कुएं, हैण्डपंपों एवं पीने के पानी के जलस्त्रोतों की साफ-सफाई एवं शुद्धता हेतु प्रयास करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!