होशंगाबाद। प्लास्टिक के सामान से भरा एक कंटेनर शुक्रवार दाेपहर तवा पुल की रेलिंग ताेड़कर लटक गया। दाेपहर 3.30 बजे से लटका ट्रक रात 10.15 बजे हटाया गया।
करीब 8 घंटे वन-वे ट्रैफिक रहा। इस दौरान टंगे कंंटेनर को देखने के लिए भीड़ जुटती रही। जबलपुर से इंदौर जा रहा कंटेनर (एमपी 09 केडी 4006) अनियंत्रित हाेकर रेलिंग ताेड़ते हुए आधा हवा में लटक गया। ट्रांसपाेर्टर राजेश पारिख ने बताया ट्रक पारिख कारगाे कंपनी इंदाैर का है।
इसे ड्राइवर शिवराज चला रहा था। बाबई और देहात पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर हटाया। एसआई जीतेंद्र वैष्णव ने बताया जाम लगा रहा। इसलिए ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया। क्रेन से कंटेनर को हटाया गया है।