GST NEWS: अब ऑनलाइन अप्लाई कीजिए, AADHAAR NUMBER से रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा

BUSINESS NEWS DESK | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई सरकार बनने के बाद अपनी पहली जीएसटी काउंसिल की बैठक की। इस बैठक के जरिए कारोबारियों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की गई हैं कारोबारियों को अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कागजी कार्यवाही से राहत देते हुए राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने बताया, 'मुख्य बदलावों में से एक हमने जीएसटी पंजीकरण को आसान बनाया है। 

पहले की व्यवस्था में लोगों को विभिन्न दस्तावेज देने होते थे। अब हमने आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। आधार का इस्तेमाल करने से कारोबार को कई फायदे होंगे।अजय भूषण ने बताया कि कारोबारी आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए वे अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके ओटीपी के माध्यम से जीएसटीएन पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और जीएसटीएन रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल कर सकते हैं।

Revenue Secretary Ajay Bhushan Pandey: The person who is applying can go online, using his Aadhaar number through OTP authentication he can register himself on the GSTN portal & get GSTN registration number. One of the major changes that we've made is for the ease of GST registration. In the earlier system, people had to give various documents. Now we have decided to use Aadhaar. By using Aadhaar several advantages will occur to the business.

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक की। बजट पूर्व बैठक में उन्‍होंने कहा कि केंद्र आर्थिक वृद्धि की दिशा तय करता है, लेकिन जमीन पर इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना राज्यों का काम है। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि जब तक राज्य और केंद्र मिलकर काम नहीं करेंगे, लक्ष्यों को हासिल नहीं किया जा सकता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!