भोपाल। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है. मध्य प्रदेश में भी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में निजी अस्पतालों (Private hospitals) के डॉक्टर 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल (Doctor's strike) पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा प्रदेश में पहले से ही डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून है, फिर ये हड़ताल क्यों. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इस हड़ताल को राजनीतिक रूप देने पर सवाल खड़ा किया. पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में पूरे देश के साथ प्रदेश में भी हड़ताल है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा-मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पहले से कानून है. फिर ये हड़ताल क्यों. म.प्र.शासन को कानून को सख़्ती से लागू करना चाहिए. मरीज़ों का इलाज डॉक्टर का प्रथम दायित्व है. इसे राजनीतिक रूप से देना अनुचित है.