देवास। देवास के बरोठा क्षेत्र के पटाड़ी रोड क्षेत्र में गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने एक ही रस्सी से 2 फांसी बनाईं और एक साथ झूल गए। पिछले 24 घंटों में देवास जिले में इस प्रकार की दूसरी घटना है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बरोठा के ग्रामीणों ने एक खेत में स्थित पेड पर एक युवक व युवती के शव को लटके देखा। ग्रामीणों ने बरोठा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक व युवती की पहचान बरोठा गांव के तेजू उर्फ तेज सिंह पिता अंतर सिंह बागरी (22) और भावना पिता जितेंद्र (17) के रूप में की।
पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से उतारकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बरोठा थाना प्रभारी ओपी अहिर के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का लग रहा है। दोनों युवक-युवती एक ही गांव के हैं। एक माह पहले युवक की किसी अन्य युवती से शादी हुई थी। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।