BHOPAL NEWS : स्कूल फ्रेंड ने दुष्कर्म किया, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

भोपाल। स्कूल टाइम में अच्छे दोस्त रहे युवक ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर शादीशुदा महिला के साथ ज्यादती की। आरोपी ने दो साल पहले फेसबुक पर हुई दोबारा दोस्ती का हवाला देकर महिला को बुलाया था। ज्यादती के दौरान उसका वीडियो बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे परेशान करने लगा। महिला ने महिला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक अवधपुरी क्षेत्र में रहने वाली 37 वर्षीय महिला की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। स्कूल में पढ़ाई के दौरान महिला की दोस्ती मनोज भम्मरकर (Manoj Bharmarkar) से हुई थी। कॉलेज पहुंचने के बाद दोनों अलग-अलग हो गए। करीब दो साल पहले मनोज ने फेसबुक पर महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पुराना परिचय होने के कारण महिला ने इसे स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। 10 दिसंबर 2017 को मनोज ने उसे जहांगीराबाद स्थित अपने घर पर मिलने बुलाया। जब महिला उसके घर पहुंची तो वह अकेला था। मनोज ने उसे चाय पिलाई। आरोप है कि चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला था, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ ज्यादती कर दी। इस दौरान उसका वीडियो भी बना लिया।

यही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ लगातार ऐसा करता रहा। परेशान होकर महिला ने पूरा वाकया पति को बता दिया। फिर पति के साथ महिला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!