AMITABH BACHCHAN का TWITTER अकाउंट HACK, लव पाकिस्तान लिख दिया

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह, सदी के महानायक, देश के सबसे लो​कप्रिय कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर ने अमिताभ बच्चन के अकाउंट को हैक कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तस्वीर लगा दी है।

हैकरों ने अमिताभ बच्चन का बायो भी बदल दिया है और उसमें अब लव पाकिस्तान लिखा नजर आ रहा है। हालांकि अब उनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया है। हैकरों द्वारा किए गए सभी ट्वीट भी उनके अकाउंट से हटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का भी ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट पाकिस्तान समर्थक तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया था। इससे पहले इसने वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर खाता हैक किया था।

इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पाकिस्तान समर्थित हैकर्स का हाथ बताया जा रहा है। इस पूरे काम को टर्किश हैकर ग्रुप आयलदिज टिम ने अंजाम दिया है। अकाउंट को हैक करने के बाद आयलदिज टिम ने कई मैसेज बिगबी के हैंडल से किए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!