मुंबई। बारिश और आंधी तूफान के कारण आज (शुक्रवार) तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही लोगों पर पेड़ गिर गया था। इसमें एक मलाड और अन्य की जोगेश्वरी में मौत हुई है। मुंबई के गोवंडी में एक अन्य 43 वर्षीय नितिन शिवालकर पर पेड़ गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मुंबई के मलाड इलाके में सुबह 6.30 बजे 38 वर्षीय शैलेश मोहनलाल राठौड़ के ऊपर पेड़ गिरने से मौत हुई थी।
बुधवार को भी एक मौत हुई थी
पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र और मुंबई से तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। तेज बारिश और आंधी से बुधवार को चर्चगेट स्टेशन पर एल्युमीनियम पैनल का हिस्सा गिरने से भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
चर्चगेट स्टेशन के बाहर एक सीमेंट होर्डिंग शीट तेज हवाओं के चलते उखड़ गई और राहगीर के ऊपर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के समीप जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।