भाजपा सदस्यता अभियान: 26 से 30 जून तक के कार्यक्रम घोषित | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रादेशिक बैठक के बाद जिला केन्द्रों पर 26 से 30 जून के बीच बैठकें संपन्न होगी। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर बूथ स्तर तक चलने वाले सदस्यता अभियान की रूपरेखा तैयार होगी। जिला स्तर पर होने वाली बैठकों में अलग-अलग स्थानों पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह सहित प्रदेश के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह 26 जून को बालाघाट, सिवनी एवं 27 जून को इंदौर नगर एवं ग्रामीण की जिला बैठक में शामिल होंगे।

इसी प्रकार 26 जून को किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ग्वालियर ग्रामीण, सदस्यता अभियान के सह प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री श्री पकंज जोशी सागर, प्रदेश मंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी अनूपपुर बैठक में शामिल होंगे। 27 जून को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत मुरैना, भिण्ड, प्रदेश मंत्री श्री पकंज जोशी छतरपुर, सदस्यता अभियान के सह प्रभारी डॉ. कैलाश जाटव शहडोल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर उमरिया, प्रदेश मंत्री श्री रघुनाथ भाटी हरदा, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर रायसेन, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर विदिशा, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय सीहोर में आयोजित जिला बैठक में शामिल होकर सदस्यता अभियान को गति देंगे।

28 जून को प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत श्योपुर एवं शिवपुरी, प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर ग्वालियर नगर, डॉ. कैलाश जाटव सिंगरौली, श्री रणवीर सिंह रावत भोपाल ग्रामीण, प्रदेश महामंत्री श्री मनोहर उंटवाल रतलाम, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय मंदसौर, अजजा मोर्चा अध्यक्ष व सांसद श्री गजेन्द्र पटेल नीमच, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री सनवर पटेल आगर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

29 जून को प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत गुना, अशोकनगर, प्रदेश मंत्री व सांसद श्री संपतिया उइके टीकमगढ़, प्रदेश मंत्री श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह सतना, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला सीधी, प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे कटनी, प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री अजयप्रताप सिंह मंडला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया नरसिंहपुर, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अरविन्द कवठेकर होशंगाबाद, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत राजगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा खण्डवा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल खरगौन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह अलीराजपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री उषा ठाकुर उज्जैन नगर, प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल देवास में आयोजित बैठक में भाग लेंगे।

30 जून को आयोजित जिला बैठकों में श्री मनोहर उंटवाल दतिया, श्री विनोद गोटिया दमोह, श्री प्रदीप लारिया पन्ना, सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द भदौरिया जबलपुर नगर एवं ग्रामीण, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बुद्धसेन पटेल डिंडोरी, श्री अजयप्रताप सिंह छिंदवाड़ा, श्री कन्हाईराम रघुवंशी बैतूल, श्री रामेश्वर शर्मा बुरहानपुर, श्री बंशीलाल गुर्जर बडवानी, श्री भगतसिंह कुशवाह झाबुआ, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता धार, सुश्री उषा ठाकुर उज्जैन ग्रामीण, अजा मोर्चा अध्यक्ष श्री सूरज कैरो शाजापुर में आयोजित जिला बैठक में भाग लेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!