उज्जैन। आंध्रप्रदेश के तेलगू फिल्म प्रोड्यूसर आंकाबाबू के साथ 12 लाख की ठगी की घटना सामने आई है। महाकाल दर्शन करने आए प्रोड्यूसर को पंडित इंगोरिया क्षेत्र में पूजन कराने ले गया। यहां नकली पुलिस बनकर आए उसके साथी नोटों से भरा बैग तलाशी के बहाने ले भागे। पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी कर लिया।
आंध्रप्रदेश के आंकाबाबू व उनके साथियों के साथ पूजन कराने वाले एक पंडित व नकली पुलिस बनकर आए बदमाशों ने तलाशी के बहाने दस लाख रुपए से भरा बैग ले लिया। घटना के बाद वे फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर रात में ही एक आरोपी को पकड़ लिया। आंका बाबू अपनी तेलगू फिल्म रिलीज करने से पहले महाकाल दर्शन व पूजन को आए थे। यहां मंदिर के बाहर मिले एक व्यक्ति ने पंडित का नंबर दिया।
पंडित ने फिल्म प्रोड्यूसर को पूजा कराई और कहा कि आपका समय खराब चल रहा है, अभी फिल्म रिलीज मत करना नुकसान होगा। मुझे देवी का आशीर्वाद है और मैं पूजन से सब ठीक कर दूंगा। इसके लिए पंडित ने 12 लाख रुपए का खर्च बताया। 2 लाख रुपए भी ले लिए। फिर उन्हें इंगोरिया ले जाकर ठग लिया।