PENSION के लिए आयु कम करने की अधिवक्ताओं ने की मांग | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने स्टेट बार काउंसिल से बुजुर्ग अधिवक्ताओं की पेंशन के लिए उम्र घटाने की मांग की है। अधिवक्ता की उम्र 75 की जगह 60 वर्ष की जाए और अनुभव 30 साल निर्धारित किया जाए। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी जाती है आंदोलन किया जाएगा।

स्टेट बार काउंसिल ने बुजुर्ग अधिवक्ताओं को 5 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। यह पेंशन उन अधिवक्ताओं को दी जाएगी, जिनकी उम्र 75 वर्ष है और वकालत का अनुभव 50 साल का है। पेंशन की इस पात्रता का इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने विरोध किया है।

विद्युत कर्मचारी पेंशन ट्रस्ट में पर्याप्त राशि जमा करने की मांग की 

बिजली कंपनी के पुनर्गठन, केंद्रीय वर्क्स कमेटी का गठन व पेंशन ट्रस्ट में पर्याप्त राशि जमा करने समेत कर्मियों की विभिन्ना समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की गई है। कंपनी के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा गया है कि चर्चा करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका। प्रबंधन ने आश्वासन देने के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!