भोपाल। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) प्रायमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा आचार संहिता के बाद कराएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा कराने के लिए पीईबी को प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु नियमावली के साथ पत्र भेज दिया है। अब पीईबी को शासन की मंजूरी का इंतजार है।
हालांकि विभाग ने पदों की संख्या का जिक्र नहीं किया है। ऐसी स्थिति में पीईबी द्वारा परीक्षा की घोषणा करने में थोड़ा समय लग सकता है। पीईबी को जैसे ही शासन से परीक्षा कराने की मंजूरी मिल जाती है, वैसे ही पीईबी परीक्षाएं आयोजित कराने की व्यवस्था में जुट जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों से परीक्षा फार्म जमा कराए जाएंगे।
इसके पहले भी पीईबी संविदा उच्च और माध्यमिक शिक्षकों को भर्ती करने परीक्षाएं करा चुका है। आचार संहिता के कारण पीईबी उनका रिजल्ट तैयार नहीं कर सका है, इसलिए पीईबी को भी रिजल्ट तैयार करने के लिए आचार संहिता खत्म होने का इंतजार है।