भोपाल। खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान की कंपनी UNICORP SOLUTION PRIVATE LIMITED के खिलाफ लोकायुक्त तेज कर दी गई है। अब तक यह मामला फाइलों में झूल रहा था। आरोप है कि टेंडर नियमों के विरुद्ध इस कंपनी को काम दिया गया।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित चौहान की कंपनी को लेकर हुई शिकायत की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि यूनिकॉर्प साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को जिन 160 स्थानों पर गेंट्री लगाने का काम दिया गया था, उनमें न केवल बदलाव किया गया है, बल्कि गेंट्री की संख्या भी बढ़ गई है। 22 स्थानों पर महापौर और आयुक्त के निर्देश पर गेंट्री लगाई गई हैं। कंपनी ने 25.76 रुपए वर्ग फीट की दर से विज्ञापन शुल्क जमा करने का रेट दिया था।
टेंडर में भाग लेने वाली शेष दो कंपनियों का रेट 14.95 और 16.10 रुपए प्रति वर्ग फीट था। कंपनी को वर्क ऑर्डर से पहले ही इस बात के संकेत थे कि उन्हें मनमर्जी से काम करने की छूट मिलेगी।लोकायुक्त ने इस मामले में होडिंग्स शाखा के अधिकारियों को तलब किया है।
Directors of UNICORP SOLUTIONS PRIVATE LIMITED
ROHIT SINGH CHOUHAN Director 01 November 2016
RASHMI CHOUHAN Director 01 November 2016
GAURAV KULSHRESHTHA Director 06 July 2011
SURABHI KULSHRESHTHA Managing Director 06 July 2011
ROHIT SINGH CHOUHAN इन कंपनियों में भी डायरेक्टर है
Rohit Singh Chouhan is registered with Ministry of Corporate Affairs (MCA). Their DIN is 02257832. Following is their current and past directorship holdings.
CZEN FERROUS PRIVATE LIMITED Director 23 April 2018
UNICORP SOLUTIONS PRIVATE LIMITED Director 01 November 2016
PHILLIP TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED Director 12 August 2009
CROMULENT TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED Director 19 February 2018
UNIISPACE WORKSTATIONS PRIVATE LIMITED Director 10 September 2016