बीमार होमगार्ड जवान और कोटवार को चुनाव ड्यूटी में लगाया, मौत | MP NEWS

बैतूल। बीमार कर्मचारियों (SICK EMPLOYEE) को उनकी सहमति के बिना जबरन चुनाव ड्यूटी (ELECTION DUTY) में लगाने का सिलसिला जारी है। यहां मतदान के दौरान एक होमगार्ड जवान (HOME GUARD CONSTABLE ) की मौत हो गई। उसका शव बाथरूम में पड़ा मिला। बताया गया है कि वो हृदय रोग से पीड़ित था। हार्टअर्टक के कारण मौत हुई है। 

बैतूल लोकसभा चुनाव में सोमवार को शिवाजी वाॅर्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 60 पर जबलपुर जिले के होमगार्ड सैनिक महेश दुबे (HOME GUARD MAHESH DUBEY) को पीठासीन अधिकारी ने सुबह 3 बजे बाथरूम में बेहोशी की हालत में देखा। पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना देकर उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जवान की मौत के बाद चुनाव आयोग ने उनके परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है। इसके अलावा बैतूल क्षेत्र में ही कोटवार नंदूलाल नागले की मृत्यु हो गई थी। इन्हें भी सहायता राशि मंजूर की जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !