एक माह में खाकी वर्दी नहीं मिली तो कर्मचारी मुंडन हड़ताल करेंगे | MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल। यदि एक महीने में पुलिस की तर्ज पर आरटीओ कर्मचारियों को खाकी वर्दी पहनने की अनुमति नहीं मिली तो कर्मचारी मुंडन कराएंगे। साथ ही अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल करेंगे। 

संभागीय परिवहन समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बसों के अधिग्रहण करने में आरटीओ कर्मचारियों को बिना खाकी वर्दी के परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस ऑपरेटरों को पता नहीं चल पाता कि आरटीओ कर्मचारी हैं। खाकी वर्दी की मांग चुनाव आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने आरटीओ को जल्द ही प्रस्ताव बनाने को कहा। इससे पहले परिवहन आयुक्त डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपा। 

लेकिन, शासन स्तर पर आरटीओ कर्मचारियों को खाकी वर्दी पहनने का आदेश आचार संहिता लगने से जारी नहीं हो सका। अब एक महीने में खाकी वर्दी की अनुमति नहीं मिलती है तो प्रदेश भर के सभी आरटीओ कर्मचारी मुंडन कराएंगे और हड़ताल करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!