भोपाल। आगामी शेष दो चरणों में लोकसभा चुनाव में संलग्न कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनज़र पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने वाले वाहनों की फिटनेस जांच संबंधित आरटीओ से पुख्ता की जावे।
मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने कहा कि मप्र के खंडवा एवं राजस्थान के दौसा जिलों में मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों के दुर्घटना के समाचार है। खंडवा में स्टेरिंग फ़ेल होने से बस बेसड़क होने व दौसा में बस में आग लगने की घटना सामने आई है। राहत की बात है कि खंडवा में कुछ कर्मचारियों के हताहत होने एवं दौसा में अप्रिय घटना के समाचार नहीं है।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ निर्वाचन आयोग से मांग करता है कि उक्त घटना को देखते हुए एतिहातन मतदान दलों की सुरक्षा के मद्देनज़र पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने वाले वाहनों के फिटनेस जांच की पुख्ता समीक्षा होना नितांत जरूरी है। यह सुनिश्चित होना चाहिए की वाहनों की फिटनेस जांच संबंधित आरटीओ ने आम दिनों से हटकर विशेष तौर पर गंभीरता से की है।