बसपा प्रत्याशी भड़ाना ने आश्रम में वोट मांगे, मामला दर्ज | MORENA MP NEWS

मुरैना। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री करतार सिंह भड़ाना के खिलाफ मंगलवार को नूराबाद थाना पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार बसपा प्रत्याशी श्री भड़ाना चुनाव प्रचार के सिलसिले में मंगलवार को करह स्थित आश्रम पर गये हुये थे। यहां गुर्जर समाज की महापंचायत में वे शामिल हुये वहां उन्होनें सिर्फ वोट मांगे बल्कि सामाजिक एकता के नाम पर लोगों से खुद को जिताने की अपील की। 

चूंकि धार्मिक स्थल पर किसी भी की चुनावी सभा या वोट मांगना आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है। इसलिये नूराबाद थाना पुलिस ने इस मामले में बसपा प्रत्याशी श्री करतार सिंह भड़ाना के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !