इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी गार्डन (Marriage Gardens) में शादी समारोह (Wedding ceremony) के दौरान चोर घुस गए और स्टेज से दुल्हन (Bride) के रुपए व सामान चुराकर फरार हो गए। एक चोर के वीडियो फुटेज मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक आनंद मालवीय निवासी जागृति नगर सिंधी कॉलोनी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। आनंद बैंक में नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 मई को शादी समारोह के दौरान परिजन और मेहमान स्टेज पर फोटो खिंचवा रहे थे। तभी चोर दुल्हन का लेकर भाग गए, जिसमें मोबाइल, घड़ी, चार बैंक के क्रेडिट कार्ड और 20 हजार रुपए थे।
रेलवे स्टेशन पर सिलेंडर ब्लास्ट
इंदौर। रेलवे स्टेशन (railway station) पर मंगलवार सुबह सिलेंडर फटने से सफाईकर्मी झुलस गया। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीआरपी टीआई गायत्री आनंद ने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे की है। प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर देवास निवासी दीपक (DEEPAK) पिता आत्माराम सफाई कर रहा था। इसी दौरान स्प्रे करने वाला सिलेंडर अचानक फट (Cylinder burst) गया। आग की लपटों की चपेट में आने से उसका चेहरा और हाथ जल गए। शुक्र है घटना स्थल के पास यात्री नहीं थे।