इंदौर। पत्नी मायके से नहीं लौटी तो डिप्रेशन में एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। अन्नापूर्णा पुलिस के मुताबिक मृतक बबलू(BABLOO) (39) पिता नामदेव वानखेड़े (Namdev Wankhede) निवासी पूरनदास का बगीचा, माणिकबाग रोड (Manikbagh road) है।
टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि बबलू गाड़ी चलाता था। वह गुरुवार को करीब 11.30 बजे घर से गुटखा लेने निकला था। इसके बाद उसका शव लोकमान्य नगर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर पड़ा मिला। रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि बबलू ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई थी। भाई राजू ने बताया कि बबलू की दस साल पहले शादी हुई थी। नौ माह पहले उसकी पत्नी दर्शना डिलिवरी के लिए महाराष्ट्र स्थित मायके चली गई थी।
पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। बेटी को जन्म देने के बाद दर्शना वापस नहीं लौटी। बबलू दो बार उसे लेने गया था, लेकिन ससुराल वालों ने भेजने से मना कर दिया। इसके बाद से बबलू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।