BSE IFA STAR MF APP DOWNLOAD करें, म्‍यूचुअल फंड में घर बैठे कमाई बढ़ाएं

Bhopal Samachar
MUTUAL FUND (म्‍यूचुअल फंड) में निवेश (INVESTMENT) और भी आसान हो जाएगा। BSE India ने स्‍टार म्‍यूचुअल फंड (MF) के नाम से नया एप शुरू किया है। यह एप फाइनेंशियल सलाहकारों (APP FOR FINANCIAL ADVISORS) के लिए काम करेगा। BSE का दावा है कि इससे जुड़ने पर निवेशक (INVESTOR) को जहां सही सलाह मिलेगी, वहीं MF एडवाइजर की आय में बढ़ोतरी (INCOME GROWTH) होने की उम्‍मीद है। शुरुआती चरण में कई लोगों ने इस एप को पसंद भी किया है।

निवेशक को होगी आसानी 

BSE के म्यूचुअल फंड हेड गणेश राम और असिस्टेंट जनरल मैनेजर किरण नांदवडेकर ने बताया कि इस एप का मोबिलिटी नाम रखा गया है। इसमें ढरों फीचर हैं, मसलन UPI पेमेंट, वीडियो आधारित केवाईसी फीचर दिए गए हैं। यह बहुत यूजर फ्रेंडली एप है। इसे इस्‍तेमाल करना काफी आसान है।

पेपर वर्क से आजादी

यह एप डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के लिए है। मौजूदा समय में MF में निवेश के लिए ग्राहकों को काफी पेपर वर्क करना पड़ता है। यह एप निवेशकों को पेपर लेस इन्‍वेस्‍टमेंट की ओर बढ़ाएगा। ग्राहक को अलग CAF, चेक या कोई पेपर वर्क नहीं करना होगा। इसमें ट्रांजेक्‍शन ऑन द गो होगा। ग्राहक को जरा भी दिक्‍कत नहीं आएगी।

कोई फीस नहीं

BSE का कहना है कि इस एप के लिए कोई फीस नहीं लगाई गई है। इसकी सभी सेवाएं एकदम मुफ्त हैं।
INVESTOR BSE STAR MF DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें
IFA StAR MF Mobility DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!