भविष्य निधि खाते को आधार से लिंक कैसे करें | HOW TO LINK PROVIDENT FUND ACCOUNT TO AADHAAR

Bhopal Samachar
देश में सभी 20 से अधिक कर्मचारियों की संख्या वाले संस्थान में सभी कर्मचारियों की सैलरी से 12 फीसद ईपीएफ में योगदान जाता है और उतना ही योगदान नियोक्ता की ओर से भी जमा किया जाता है। अगर आप ईपीएफ के लिए ऑनलाइन क्लेम करना चाहते हैं तो यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। UAN कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से सभी मेंबर्स को जारी किया जाता है जो 12 अंकों का यूनिक नंबर है। आधार को यूएएन से जोड़ने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करें-

1. UMANG एप:

सबसे पहले यह एप डाउनलोड कीजिए उसके बाद उसके बाद एप में रजिस्टर कीजिए।
अब एप में जाकर 'ऑल सर्विस' टैब के तहत 'ईपीएफओ' का चयन करें।
अब 'eKYC सर्विस' को टैब करें और फिर आधार सीडिंग ऑप्शन का चयन करें।
अब जो पेज खुलेगा उस पर अपना यूएएन दर्ज करें और 'गेट ओटीपी' का चयन करें।
अब ईपीएफओ अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
ओटीपी वेरिफिकेशन प्रोसेस के बाद अपने आधार की जानकारी दर्ज करें।
अब आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी आएगा।
ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आधार को आपके यूएएन से जोड़ा जाएगा।

2. ईपीएफ यूनिफाइड पोर्टल:

ईपीएफ के यूनिफाइड पोर्टल पर जाएं और अपना यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
'मैनेज टैब' में जाकर 'केवाईसी' ऑप्शन का चयन करें।
अब आधार ऑप्शन का चयन करें और अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें।
'सेव' बटन पर क्लिक करें और केवाईसी पेंडिंग के अंदर है यह दिखेगा।
अब यह आपके नियोक्ता के पास अप्रूवल के लिए जाएगा और एक बार अप्रूव हो जाने के बाद 'अप्रूव्ड केवाईसी' दिखाया जाएगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!