अमित शाह पर हमले का विरोध: भोपाल में प्रदर्शन किया | BHOPAL NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा आज रोशनपुरा चौराहा पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के रोड शो के दौरान पश्चिम बंगाल में हुए हमले के विरोध में पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मौन जुलूस एवं धरने का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री विश्वास सारंग, ज़िलाध्यक्ष श्री विकास विरानी, श्री भगवानदास सबनानी, श्री सुशील वासवानी, श्री हीरेन्द्र बहादुर सिंह, सुश्री सरिता देशपाण्डे, श्री सुनील पाण्डे, श्रीमती बृजुला सचान, श्री विजय तिवारी, श्री मुकेश राय, श्री भगवत रघुवंशी, श्री अंशुल तिवारी, श्री सुनील यादव, श्री रामबंसल, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री सुधीर जाचक, श्री सत्येन्द्र सिंह, श्री राकेश जोशी, श्री पप्पू नेगी, श्री केवल मिश्रा, श्री शंकर मकोरिया, श्री इन्द्रजीतसिंह राजपूत, श्री करतार सिंह तोमर, श्री डिंपल श्रीवास्तव, श्री राजू अनेजा, श्री महेश रघुवंशी, श्री राजेन्द्र पटेल, श्री बाबूलाल जाधव, श्री राकेश जैन सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

स्मृति ईरानी खंडवा में
भोपाल। केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी 16 मई को देवास एवं खण्डवा लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगी। श्रीमती ईरानी 16 मई को विशेष विमान द्वारा इंदौर पहुंचकर शुजालपुर में दोपहर 2 बजे पार्टी प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 3.30 बजे बागली के सतवास में पार्टी प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चौहान के समर्थन में सभा को संबोधित करने के पश्चात इंदौर पहुंचकर दिल्ली रवाना हांगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!