भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहां आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में नगदी तो कुछ नहीं मिला लेकिन कई ऐसे दस्तावेज और जानकारियां आयकर विभाग के हाथ लग गईं जो सरकार के लिए संकट बनी रहेंगी। दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग के हाथ एक आडियो रिकॉर्डिंग लगी है। इसमें सीएम कमलनाथ और ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के बीच 'हवाला' की बात हो रही है।
टीवी चैनल टाइम्स नाऊ ने दावा किया है कि उसके पास एक ऐसी रिकॉर्डिंग मौजूद है, जो आयकर विभाग के दस्तावेजों में शामिल है। चैनल ने यह भी दावा किया कि इस रिकॉर्डिंग में सीएम कमलनाथ और उनके ओएसडी प्रवीण कक्कड़ की आवाज है। चैनल ने यह भी दावा किया है कि इस टेप में हवाला से जरिए मनी ट्रांसफर की बातें हो रहीं हैं। यह कालाधन था। इसका कनेक्शन तुगलक लेन से भी है। बता दें कि 12 तुगलक लेन राहुल गांधी का आवास है। हालांकि आयकर विभाग ने 'तुगलक लेन' से तात्पर्य अब तक स्पष्ट नहीं किया है।
कथित बातचीत के अंश इसमें 10-12 जैसे अंकों से तात्पर्य 10-12 करोड़ से माना गया है
- सीएम- जो मैंने कहा था कि भेज दीजिए इसको...या दिल्ली वाले को...हां, क्या नाम था प्रकाश?...वो अभी भेजा नहीं आपने।
- ओएसडी- सर, प्रकाश से बात हो गई थी हिमांशु की। तो बोल रहा था कि मैं ले जाऊंगा।
- सीएम- लेकिन तीन दिन में हिमांशु को भेजा नहीं आपने?
- ओएसडी- नहीं सर, अभी हिमांशु के पास ही पड़ा है। अभी ट्रांसफर रुका है तो...आज चला जाएगा। सोमवार को। बाकी कल हिमांशु की प्रकाश से बात हो गई थी। प्रकाश ने कल के लिए बोला। अभी हिमांशु से बात हुई। उसने बोला..1.30 बजे प्रकाश आ रहे हैं।
- सीएम- आप भेज दीजिए हिमांशु को।
- ओएसडी- कल 10 भेजू या 5 भेजूं।
- सीएम - 10 भेज दीजिए।
- ओएसडी - ठीक है सर, कल 10 भेज देता हूं।
- सीएम - अभी तो पिछले 5-7 दिनों में तो नहीं भेजना न? हिमांशु को कुछ कहा
- ओएसडी - नहीं सर, पिछले 10-12 दिन पहले मैंने भेजा है।
- सीएम - ठीक है, कल हिमांशु को बोलना तुम्हें लेटेस्ट स्टेटमेंट भेज दे।
- ओएसडी - दूसरी बात हुई मोहित से, जेवी वाले डिपार्टमेंट का है कोई...वो वाला भी दो दिन में आ जाएगा। मोहित से बात हुई थी कि कल करवा दूंगा। हिमांशु का नंबर भेज रहा हूं।
- सीएम - ठीक है।
- ओएसडी - कल कुछ स्टेटमेंट भेज रहे हो।
- सीएम - हिमांशु वाला, करेक्ट..
- सीएम - प्रवीण मैं सौरभ के साथ बैठा हूं जो कटनी से विधायक थे। कह रहे हैं कि माइनिंग वाले और ट्रांसपोर्ट वाले बीजेपी की मदद कर रहे हैं। मैंने सौरभ को कहा है कि वो नाम दे देगा, जिन्हें आपको टाइट करना है।
- ओएसडी - बिलकुल सर।
- सीएम - ये माइनिंग और ट्रांसपोर्ट वाले को कह दो कि अगर चुनाव वहां से हारेंगे तो आप अपना बोरिया बिस्तर बांध लेना?
- ओएसडी - बिलकुल सौ फीसदी सर।
- सीएम - कटनी में ऐसा नहीं चलेगा। सौरभ से कहूंगा कि वो तुम्हें कोआर्डिनेट कर ले...इतना कह देना कि माइनिंग-ट्रांसपोर्ट के कारण हारते हैं। रिजल्ट लेकर आएं नहीं तो सामान पैक कर लें।
- ओएसडी - मैसेज डाल दिया है कि 8 हुए हैं सर, उसके पास उतना ही है, बाकी हवाले वाले 2-3 दिनों से बंद हैं। अपने पास नेवेन्यू कंपनी का रेड्डी साब की तरफ से जो आएगा, जैसे भेजेंगे करा देंगें। आठ का आज करा देंगे।