SARAL CREDIT SOCIETY के रवि/गुलजार/सोहनलाल फिर गिरफ्तार | BUSINESS NEWS

Bhopal Samachar
आबूरोड/सिरोही/राजस्थान। शहर पुलिस ने निवेशकों को योजनाओं का लालच देकर जमा करवाए गए भुगतान को मैच्योरिटी के बाद भी भुगतान नही करने के मामले में गिरफ्तार SARAL CREDIT COOPERATIVE SOCIETY के अध्यक्ष डॉ. रवि तंवर (Dr RAVI TANWAR PRESIDENT), कोषाध्यक्ष गुलजार खान (GULZAR KHAN TREASURER) एवं सचिव सोहनलाल जोशी (SOHAN LAL JOSHI SECRETARY) को सोमवार को तीसरे मामले में प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। 

आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि बैंकों से अधिक ब्याज देने एवं जमा रकम की सुरक्षा का आश्वासन देकर आरोपियों ने 365 निवेशकों से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की जमाएं ली थी। मैच्योरिटी के बाद भी निवेशकों की जमा रकम का भुगतान नही किया गया। 

14 निवेशकों ने न्यायालय में सरल क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत कर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमा रकम हड़पने का मामला दर्ज करवाया गया था। इस पर पुलिस ने तीनाें आराेपियाें काे दो मामलों में गिरफ्तार किया थाा। सोमवार को तीनों आरोपियों को तीसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!