शिक्षा विभाग का लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार | MP NEWS

Bhopal Samachar
महू/इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने दावा किया है कि उसने कोदरिया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Higher secondary school Kodriya) के लेखापाल मुकेश वर्मा (Accountant Mukesh Verma) को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वो एक शिक्षक से अर्जित अवकाश (Earned vacation) के नगदीकरण के बदले रिश्वत मांग रहा था।

लोकायुक्त एसपी इंदौर एसएस सराफ (SP Indore SS Saraf) ने बताया कि आवेदक कमल किशोर सोनी (Kamal Kishore Soni) सेवा निवृत्त शिक्षक (retired teacher), निवासी -ग्राम बगड़ी जिला धार द्वारा शिकायत की गई थी कि आरोपी मुकेश वर्मा लेखापाल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदरिया महू द्वारा उससे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही हैं।

अर्जित अवकाश के नगदीकरण के एवज में आरोपी द्वारा यह राशि मांगी गई। शिकायत पर आज लोकायुक्त इंदौर के पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक महेश सुनैया, आरक्षक विजय शेलार, चेतन परिहार..शैलेन्द्र बघेल व चालक शेरसिंह की टीम ने आरोपी को उक्त रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!