गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा | MP EDUCATION NEWS

जबलपुर। अप्रैल के महीने में लू चलने के कारण कलेक्टर छवि भारद्वाज ने 15 अप्रैल से स्कूलों को अनिवार्य रुप से छुट्टी के आदेश दिए हैं। ये आदेश पहली से आठवीं क्लास के बच्चों पर लागू होगा। जबलपुर में इन दिनों तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। 

बता दें कि जबलपुर में गर्मी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को इससे काफी परेशानी हो रही है। जबलपुर में पिछले कुछ दिनों से पारा 42 डिग्री के पार चला गया है। इसे देखते हुए कलेक्टर छवि भारद्वाज ने 15 अप्रैल से स्कूलों को अनिवार्य रुप से छुट्टी के आदेश दिए हैं। ये आदेश पहली से आठवीं क्लास के बच्चों पर लागू होगा। इस संबंध में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वो इस संबंध में आदेश जारी करें।

पूरे प्रदेश में यही मांग उठ रही है
मध्यप्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में गर्मी के तेवर ऐसे ही हैं। पूरा प्रदेश लू की चपेट में हैं। इधर शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी भी लगा दी गई है। कई जिलों में और कर्मचारियों की जरूरत है। मौसम को देखते हुए पूरे प्रदेश में मांग की जा रही है कि गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल से घोषित कर दी जाएं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });