उज्जैन। उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर शनिवार सुबह पौने छह बजे लोहे की शटिंग से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रक की स्पीड 70 की थी। ट्रक राजस्थान से इंदौर जा रहा था। महामृत्युंजय द्वार से आगे बढ़ते ही स्पीड ब्रेकर के कारण ट्रक अचानक अनियंत्रित हुआ। वो स्पीड ब्रेकर से कूदते हुए फोरलेन के डिवाइडर पर चढ़ गया और रैलिंग तोड़ते हुए हाईमास्ट से जा भिड़ा। इसी दौरान उसका टायर भी फट गया।
डिवाइडर पर लगी हाईमास्ट की वायरिंग में फाल्ट होने से ट्रक में भीषण आग लग गई, जिस पर सवा घंटे में काबू पाया जा सका। घटना के बाद ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। नानाखेड़ा पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाई।