KHARGONE: मेले से 14 साल की लड़की का अपहरण, गैंगरेप | MP NEWS

खरगोन। यहां राज टाकिज के पास चल रहे कार्निवाल मेले में से 14 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया एवं 3 बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की 8वीं की छात्रा है। यौन हमले के दौरान लड़की के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 

आरोप के मुताबिक 14 वर्षीय पीड़िता बीती रात स्थानी राज टाकिज के पास चल रहे कार्निवाल मेले को देखने गई थी। तभी वहां बाइक से तीन युवक आए और कहा कि कि ‘तुम्हारे दादा का एक्सीडेंट हो गया है। जल्दी अस्पताल चलो। तुम्हें बुला रहे हैं।’ नाबालिग लड़की घबरा गई और वह उन युवकों के साथ बाइक पर बैठकर चली गई।

इस दौरान तीनों युवकों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाया और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि तीनों युवकों ने इस दौरान रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद जैसे-तैसे पीड़िता आरोपियों के चंगुल से निकल कर अपने परिजनों के पास पहुंची। पीड़िता ने परिजनों से आप बीती बताई। जिसके बाद परिजन व पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि गणगौर घाट निवासी आरोपी शुभम, उर्फ़ गनी पिता शंकर (19), शुभम, पिता प्रेम चौहान (18) और सोनू, पिता दिनेश गोहर (19) तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पास्को एक्ट और विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!