भोपाल। मध्यप्रदेश के 4.6 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। लम्बे इंतजार के बाद चुनाव आयोग ने अंतत: पेंशनर्स के लिए प्रस्तावित 4 प्रतिशत महंगाई राहत राशि को मंजूरी दे दी है। इससे पेंशनर्स को काफी राहत मिलेगी। महंगी दवाओं के खर्च में सहायता मिलेगी।
कमलनाथ सरकार ने पेंशनर्स का जनवरी और जुलाई 2018 का महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग की अनुमति के लिए भेजा गया था। आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस बारे में राय मांगी थी। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की आयोग को बताया गया कि महंगाई भत्ता बढ़ाना एक नियमित प्रक्रिया है। इसके बाद आयोग ने इसे जारी करने की मंजूरी राज्य सरकार को दे दी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में पेंशनर्स की राहत अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ नहीं मिलती। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ 2 राज्यों से एक साथ मंजूरी होने के बाद यह मिलती है। चुनाव आचार संहिता होने के कारण इस बार सरकारी मंजूरी के बाद भी मामला अटक गया था।