SHATRUGHAN SINHA का टिकट कटा, पढ़िए शत्रुघ्न ने कहा क्या | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। पूरे 5 साल नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार से नाराज होकर बयानबाजी करते रहे भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का टिकट काट दिया गया है। उनकी सीट पटना साहिब से आरके सिन्हा (RK Sinha) को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बिहार से आने वाले भाजपा के दूसरे दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) की नवादा सीट भी सहयोगी पार्टी लोजपा को दे दी गई है। भाजपा के इस फैसले से पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने शायराना अंदाज में बयान दिया था: मुहब्बत करने वाले कम ना होंगे, तेरी महफिल में लेकर हम ना होंगे। 

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं को गुरुवार को ही दिल्ली बुला लिया था। सुबह नौ बजे भाजपा मुख्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई। उसके बाद अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में अधिकृत सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय और प्रेम कुमार (Sushil Kumar Modi, Nityanand Rai and Prem Kumar) तथा बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) व संगठन महामंत्री नागेंद्र जी के साथ बैठक कर सहयोगी दलों के साथ चल रही सीटों की गुत्थी को सुलझाया। 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जदयू और लोजपा नेताओं से बातचीत करके इसका समाधान निकाल लिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नवादा सीट सहयोगी लोजपा को दे दी गई है। यहां से सूरजभान की पत्नी वीणा देवी चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब बीजेपी टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही बिहार बीजेपी कोटे के सभी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है। खास बात कि पटना साहिब के बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को बेटिकट कर दिया गया है। उनकी जगह आरके सिन्‍हा को टिकट दिया गया है।  
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!