लो जी, मंत्री पीयूष गोयल ने भी पुलवामा को “दुर्घटना” बताया है: दिग्विजय सिंह | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। पुलवामा आतंकवादी हमले को “दुर्घटना” बताने के बाद भाजपा के निशाने पर आए दिग्विजय सिंह इस बार लगातार जवाब दे रहे हैं। पहले उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का वीडियो शेयर किया था, अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का एक वीडियो शेयर किया है। 

दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि: Now Piyush Goyal calls it "unfortunate incident" in Pulwama and if you translate it in Hindi it is “दुर्घटना”। Would Hon PM and the Hon Ministers of GOI take note and reprimand Hon Minister? No they won't. (अब पीयूष गोयल ने भी पुलवामा को "unfortunate incident" पुकारा है, यदि आप इसे हिंदी में ट्रांसलेट करेंगे तो यह “दुर्घटना” होगा।)

साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें

मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं। मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं देशद्रोही मानते हैं वह मैंने दिल्ली से किया था जहॉं की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!