लोकसभा चुनाव: मप्र में भाजपा के प्रमुख दावेदारों की लिस्ट | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के लिए मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण है। आरएसएस ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मध्यप्रदेश में आरएसएस से संबद्ध सभी संगठन भाजपा को जिताने के लिए जुट गए हैं। मध्यप्रदेश में फिलहाल भाजपा के पास 26 सीटें हैं। अमित शाह चाहते हैं कि इनमें से एक भी कम ना हो। 

प्रत्याशियों का चयन इस बार केवल भाजपा हाईकमान की तरफ से नहीं होगा बल्कि आरएसएस और उससे संबद्ध संगठनों के सुझावों पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। फिलहाल भाजपा सूत्रों ने एक लिस्ट लीक की है। कहा जा रहा है कि ये भाजपा के संभावित प्रत्याशी हैं एवं में इनमें से ज्यादातर का टिकट फाइनल है। लिस्ट इसलिए लीक की गई है ताकि संभावित प्रत्याशियों के संदर्भ में पार्टी कार्यकर्ताओं का रुख एवं जनता का मूड लिस्ट जारी करने से पहले ही पता चल जाए। 

29 सीटों के लिए ये हैं भाजपा के संभावित प्रत्याशी
1-जबलपुर - राकेश सिंह
2-इंदौर - सुमित्रा महाजन
3-विदिशा - शिवराज सिंह चौहान
4-टीकमगढ़ - वीरेंद्र खटीक
5-भोपाल - आलोक संजर, आलोक शर्मा, ध्रुवनारायण सिंह
6-ग्वालियर - माया सिंह, अनूप मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर
7-मुरैना - नरेंद्र सिंह तोमर, बी डी शर्मा, अनूप मिश्रा
8-भिंड - अशोक अर्गल, संध्या राय, लाल सिंह आर्य
9-गुना - प्रभात झा, हरि सिंह यादव, जयभान सिंह पवैया
10-बालाघाट - लता ऐलकर, मौसम बिसेन, नीता पटेरिया
11-छिंदवाड़ा - बड़े चेहरे की तलाश
12-मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते, संपतिया उइके, ज्योति ओम प्रकाश धुर्वे
13-शहडोल - रामलाल रौतेल, ज्ञान सिंह
14-सीधी - रीति पाठक, गोविंद मिश्रा
15-सतना - गणेश सिंह
16-रीवा - जनार्दन मिश्र, गौरव तिवारी
17-उज्जैन - चिंतामणि मालवीय, सत्यनारायण जटिया
18-देवास - रेखा रत्नाकर, सुरेंद्र वर्मा
19-दमोह - प्रह्लाद पटेल, अभिषेक भार्गव
20-सागर - लक्ष्मीनारायण यादव, जयंत मलैया, रजनीश अग्रवाल
21-राजगढ़ - रोडमल नागर, रघुनंदन शर्मा, मोहन शर्मा
22-खरगौन - अंतर सिंह आर्य, सुभाष पटेल
23-मंदसौर - बंशीलाल गुर्जर, सुधीर गुप्ता
24-खजुराहो - कुसुम मेहदेले, संजय नगाइच, ललिता यादव
25-होशंगाबाद - प्रह्लाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह
26-रतलाम - निर्मला भूरिया, संघ की पसंद का उम्मीदवार
27-धार - छतरसिंह दरबार, मालती पटेल, मुकाम सिंह
28-खंडवा - नंद कुमार सिंह चौहान, अर्चना चिटनिस
29-बैतूल - डी डी उईके, गंगा बाई उईके
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!