भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के 2 तबादला आदेश जारी किए हैं। पहले आदेश में ग्वालियर कलेक्टर को बदल दिया गया है। अनुराग चौधरी आईएएस 2010 बैच को मनचाही पोस्टिंग दी गई है। दूसरे आदेश में सचिव, राजस्व मंडल, ग्वालियर को बदला गया है।
अनुराग चौधरी को मनचाही पोस्टिंग
श्री भरत यादव आईएएस 2008 बैच को कलेक्टर ग्वालियर से प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम, भोपाल बनाया गया है। यह पद उपसचिव मध्यप्रदेश शासन के समकक्ष है। श्री अनुराग चौधरी आईएएस 2010 बैच को कलेक्टर सिंगरौली से कलेक्टर ग्वालियर बनाया गया है। इससे पहले चौधरी को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम, भोपाल पद पर भेजा गया था जिसे संशोधित करके ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया है।
सचिव, राजस्व मंडल बदले
श्री विनोद कुमार शर्मा आईएएस 2003 बैच को अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय से सचिव, राजस्व मंडल, ग्वालियर बनाया गया है। श्री सुरेश कुमार आईएएस 2010 बैच को सचिव राजस्व मंडल, ग्वालियर से प्रबंध संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम, ग्वालियर बनाया गया है।