हाल ही में एक महिला के अफेयर के बारे में उस समय खुलासा हुआ जब उसके जुड़वा बच्चे हुए। दरअसल, जुड़वा बच्चों को डीएनए टेस्ट किया गया जिसमें पाया गया कि बच्चों के पिता अलग-अलग हैं।
ये मामला चीन है। डीएनए टेस्ट को महिला के पति ने करवाया था क्योंकि उसे अपनी बीवी पर शक था। इतना ही नहीं, जुड़वा बच्चे ना एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे और ना ही एक जैसा बिहेव कर रहे थे। जब डीएनए टेस्ट के नतीजे आए तो ना सिर्फ महिला और बल्कि डॉक्टर्स और महिला का पति भी हैरान था। हालांकि महिला ने इस रिपोर्ट के मानने से इंकार कर दिया और अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करवाई है।
जब मामला बेहद संगीन हो गया तो महिला को आखिर में स्वीकार करना ही पड़ा कि उसने किसी अन्य पुरुष के साथ वन नाइट स्टैंड के दौरान संबंध बनाए थे। डॉक्टर्स इस मामले को बहुत ही दुर्लभ बता रहे हैं। उनके मुताबिक, दो अलग-अलग लोगों से एक ही दिन संबंध बनाने के कारण दोनों से एक ही दिन में कंसीव करना शायद ही कभी ऐसा होता हो।