सतना। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार अल सुबह 5 बजे बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पदस्थ डिप्टी कंजर्वेटर फारेस्ट सतीष कुमार श्रीवास्तव (DFO SATISH KUMAR SRIVASTAVA) के आवासों पर छापा मारा। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली है। रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम सतना और उमरिया में स्थित उनके आवासों पर कार्रवाई कर रही है।
अलसुबह टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी
सुबह जैसे ही टीम ने उनके घर में दबिश दी तो वहां मौजूद परिवार के लोग घबरा गए थे, इसके बाद टीम ने उनसे जांच में सहयोग करने के लिए कहा। कार्रवाई अभी जारी है, इसके पूरे होने के बाद ही एसके श्रीवास्तव के पास मिली संपत्ति के बारे में खुलासा हो पाएगा।
बांधवगढ़ से पत्नी को लाकर खुलवाया सतना वाले घर का ताला
सतना में राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 9 में स्थित डिप्टी डायरेक्टर के घर लोकायुक्त की टीम सुबह पहुंची तो वहां ताला बंद था। टीम के अधिकारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि बांधवगढ़ स्थित मकान में भी कार्रवाई की जा रही है। बांधवगढ़ से डायरेक्टर की पत्नी को लेकर लोकायुक्त पुलिस सतना पहुंची जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। यहां लोकायुक्त की 20 सदस्यों की टीम घर में बैठी हुई थी।