छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा (Amarawada) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में अमरवाड़ा से बरमान (Berman) जा रही बस (BUS) दूल्हा देव घाटी के पास खाई में पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में तकरीबन 50 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यात्री खारी विसर्जन करने गए हुए थे। वहीं जब बरमान घाट से वापस हो रहे थे तो लगभग अमरवाड़ा से 25 किलोमीटर दूर दूल्हा देव घाटी में बस खाई में गिर गई। घाटी में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 30 लोग घायल हो गए है।
बता दें कि, अमरवाड़ा से लेकर हर्रई के बीच अब तक हजारों एक्सीडेंट हो चुके हैं, जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन, शासन-प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।