चुनाव लापरवाही: मप्र में 11 कर्मचारी सस्पेंड, 10 पीठासीन अधिकारी, 1 पंचायत सचिव | MP NEWS

टीकमगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासकीय कर्मचारी श्री अरविन्द घोष, सचिव ग्राम पंचायत नारगुड़ा, जनपद पंचायत टीकमगढ़ को सस्पेंड कर दिया क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिख लिया था। पंचायत सचिव अरविंद घोष की शिकायत मिली थी कि वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह शिकायत सही पाई गई। 

ईव्हीएम मशीन की सीआरसी नहीं की, सीधी में 3 पीठासीन अधिकारी सस्पेंड

सीधी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर विधानसभा निर्वाचन 2018 में माकपोल के पश्चात ईव्हीएम मशीन की सीआरसी नहीं किया जा कर मतदान शुरू करने पर तीन पीठासीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। विधानसभा निर्वाचन 2018 में लाल बहादुर सिंह शिक्षक शा.मा.शाला पहाड़ी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 82-धौहनी के मतदान केन्द्र 234-हर्दी में, प्रमोद सिंह सहायक शिक्षक सामान्य बालक छात्रावास सीधी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 82-धौहनी के मतदान केन्द्र 141-कंजवार में तथा दान बहादुर सिंह शिक्षक शा.उ.मा.वि. टिकरी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 78-सिहावल के मतदान केन्द्र 259 सरौधा में मतदान कराने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। उक्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा माकपोल के पश्चात ईव्हीएम मशीन की सीआरसी नहीं किया जा कर मतदान शुरू कर दिया गया, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत पीठासीन अधिकारियों लाल बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह तथा दान बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

ईव्हीएम मशीन की सीआरसी नहीं की, रीवा में 7 पीठासीन अधिकारी सस्पेंड

रीवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में गलती करने पर 07 पीठासीन अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फूल दो के प्रधानाध्यापक श्यामलाल साकेत को विधानसभा क्षेत्र 74 रीवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 86 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नईगढ़ी के प्रधानाध्यापक रंगलाल कोल को मतदान केन्द्र क्रमांक 63 में पीठासीन अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय घूमा के प्रधानाध्यापक शिवनाथ प्रसाद पाण्डेय को मतदान केन्द्र क्रमांक 227 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी हर्दी के शिक्षक देवलाल कोल को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 सेमरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 35 में तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकवार के सहायक शिक्षक केशरी प्रताप सिंह को मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज के सहायक शिक्षक राशिरमण मिश्रा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 देवतालाब के मतदान केन्द्र क्रमांक 146 में तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुड़मनिया के प्रधानाध्यापक रामविशाल वर्मा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 त्योंथर के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। इन पीठासीन अधिकारियों को मतदान दिनांक 28 नवम्बर 2018 को मतदान के पूर्व ईव्हीएम के माकपोल के पश्चात क्लोज रिजल्ट क्लियर की कार्यवाही न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधितों का मुख्यालय संबंधित तहसील  कार्यालय नियत किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!