CONSUMER RIGHTS: मेडिक्लेम पॉलिसी में डुप्लीकेट बिल लगाए जा सकते हैं क्या: उपभोक्ता फोरम ने बताया

Bhopal Samachar
उपभोक्ता अधिकार
उपभोक्ता अदालत (CONSUMER FORUM) ने मेडिक्लेम पॉलिसी (MEDICLAIM POLICY) के लिए डुप्लीकेट बिल (DUPLICATE BILL) को मान्य माना है और इंश्योरेंस कंपनी (INSURANCE COMPANY) को ब्याज समेत मेडिक्लेम (HEALTH INSURANCE) की राशि चुकाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद चर्चा शुरू हुई है क्या इंश्योरेंस क्लेम के लिए ऑरिजनल डॉक्यूमेंट जरूरी हैं या नहीं। लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस के सीईओ रूपम अस्थाना के मुताबिक, असल बिल नहीं होने से उपभोक्ता को नुकसान नहीं होना चाहिए और टेकनोलॉजी के मदद से इंश्योरेंस कंपनी को हॉस्पिटल (HOSPITAL) से ही बिल की जांच करनी चाहिए।

किसी भी चीज के बिलों को संभालकर रखना कभी-कभी बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग अक्सर डुप्लीकेट बिलों का सहारा लेते हैं लेकिन बीमा दावों में बीमा कंपनियां असल बिलों को ही स्वीकार करती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर बीमाधारक डुप्लीकेट बिलों के आधार पर क्लेम करता है तो बीमा कंपनी को डुप्लीकेट बिल स्वीकार करने होंगे और बीमाधारक के दावे का निस्तारण करना होगा।

कंज्यूमर कोर्ट के इस फैसले पर लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस के सीईओ रूपम अस्थाना ने कहा कि डुप्लीकेट बिल के आधार पर कोई भी कंपनी दावे को निरस्त नहीं कर सकती है। कंज्यूमर कोर्ट ने उपभोक्ता के हित में फैसला सुनाया है। उन्होंने बताया कि कई बार ऑरिजनल बिल खो जाते हैं या फिर कट-फट जाते हैं।

रूपम आस्थाना बताते हैं कि आज टेक्नोलॉजी का समय है। इंश्योरेंस कंपनियों को हॉस्पिटल से क्लेम के बारे में पूरी जानकारी और बिल हासिल करने चाहिए। इसके लिए बीमा कंपनी का हॉस्पिटल के साथ लिंक होना बहुत जरूरी है। वैसे आज के समय में ज्यादातर बीमा कंपनियां अधिकांश हॉस्पिटलों से जुड़ी हुई हैं।

रूपम आस्थना ने बताया कि टेक्नोलॉजी के दौर में बिलों की जरूरत ही नहीं है। सारा काम ऑनलाइन होता है। सिस्टम ऑनलाइन होने से फर्जीवाड़े पर भी रोक लगी है। ई-बिल सिस्टम से फर्जीवाड़े पर तो लगाम लगेगी ही साथ ही, बीमा प्रीमियम की राशि भी कम होगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!