मध्यप्रदेश से कुंभ मेला के लिए ट्रेनों की लिस्ट | MP to KUMBH MELA 2019 TRAIN LIST

भोपाल। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद यानी प्रयागराज कुंभ में जाने वाले श्रद्घालुओं के लिए रेलवे ने भोपाल के संत हिरदाराम नगर, इटारसी और बीना स्टेशन से आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया हैं। ये ट्रेनें कुंभ के दौरान ही चलेंगी। इसके अलावा श्रद्घालु भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर, इटारसी व बीना से होकर चलने वाली साप्ताहिक व प्रतिदिन की ट्रेनों की मदद भी लें सकते हैं।

इंदौर प्रयागराज स्पेशल इन स्टेशनों पर मिलेगी

इंदौर से प्रयागराज (इलाहबाद) के बीच 18 जनवरी, 1 फरवरी व 1 मार्च को स्पेशल ट्रेन (09351) चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार रात 11.55 बजे इंदौर से चलेगी और उज्जैन होते हुए शनिवार सुबह 7.08 बजे संत हिरदाराम नगर जिसे बैरागढ़ कहते थे स्टेशन पहुंचेगी। शनिवार सुबह 9.05 बजे यह बीना और शाम 6.15 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। 
इलाहाबाद से वापसी में 20 जनवरी, 3 फरवरी और 3 मार्च को ट्रेन (09352) प्रत्येक रविवार सुबह 8 बजे चलकर शाम 7.05 बजे बीना और रात 9.38 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर सोमवार रात 2.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासोदा, झांसी व कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी रुकेगी।

मुंबई-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों पर मिलेगी

मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 12, 19 व 26 जनवरी को स्पेशल ट्रेन (01115) चलेगी। यह ट्रेन मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार रात 12.45 बजे चलकर दोपहर 1.20 बजे इटारसी और अगले दिन सुबह 11.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए 13, 20 व 27 जनवरी को स्पेशल ट्रेन (01116) चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.55 बजे इटारसी और रात 12.35 बजे मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। अप-डाउन में यह ट्रेन कल्याण, इंगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, वाराणसी, मऊ, भटनी व देवरिया सदर स्टेशन पर भी रुकेगी।

मुंबई-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों पर मिलेगी

इटारसी होकर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंडुवाडीह के बीच 16, 23 व 30 जनवरी को स्पेशल ट्रेन (01087) चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार लोमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रात 12.45 बजे चलकर दोपहर 1.20 बजे इटारसी और सुबह 4.45 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।
वापसी में मंडुवाडीह से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 17, 24 व 31 जनवरी को स्पेशल ट्रेन (01088) चलेगी यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार सुबह 6.30 बजे चलकर रात 8.50 बजे इटारसी और अगले दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, इंगतपुरी, नासिक, भुसावल, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद व ग्यानपुर स्टेशन पर भी रुकेगी।

कामायनी एक्सप्रेस भोपाल से प्रतिदिन 

भोपाल स्टेशन से प्रतिदिन कामायनी एक्सप्रेस मिलेगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से रात 2.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3.35 बजे इलाहाबाद पहुंचती है।

ये साप्ताहिक ट्रेनें भी मिलेंगी

तुलसी एक्सप्रेसः भोपाल से प्रत्येक रविवार, मंगलवार शाम 6.45 बजे मिलेगी। यह अगले दिन सुबह 8.50 बजे इलाहाबाद पहुंचाएगी।
शिप्रा एक्सप्रेसः भोपाल से प्रत्येक रविवार, गुरुवार व शुक्रवार तड़के 4.10 बजे मिलेगी, जो अगले दिन शाम 4.40 बजे इलाहाबाद छिवकी पहुंचेगी।
अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेसः संत हिरदाराम नगर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार सुबह 8.42 बजे अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस मिलेगी, जो रात 10.10 बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंचाएगी।
हबीबगंज-अगरतला सुपरफॉस्ट एक्सप्रेसः हबीबगंज से सप्ताह में गुरुवार को चलने वाली हबीबगंज-अगरतला सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस भी मिलेगी। यह ट्रेन शाम 5.30 बजे चलकर तड़के 4.55 बजे इलाहाबाद छिवकी पहुंचेगी।

कुछ जरूरी जानकारियां, कृपया सबको अवगत कराएं
मध्यप्रदेश के श्रद्धालु किस स्टेशन पर उतरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
कुंभ मेला 2019: अधिसूचित टेंट शहर, होटल, धर्मशाला, ठहरने के स्थान जानने के लिए यहां क्लिक करें
कुंभ मेला 2019: हेल्पलाइन नंबर, आपातकाल सहायता नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !