एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लाया जायेगा: विधि मंत्री ने कहा | MP NEWS

भोपाल। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लाया जायेगा। विधि-विधायी, जनसंपर्क और विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने यह बात एडवोकेट एसोसिएशन फॉर जूनियर नव वर्ष मिलन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सरकार 55 लाख किसानों का कर्ज माफ कर रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में अब 51 हजार रुपये दिये जायेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल से वायु सेवाएँ बढ़ायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार नये कोर्ट खोले जायेंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि अधिवक्ता समाज में अच्छा वातावरण बनाने और गरीबों को न्याय दिलवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संकट मोचक होते हैं। श्री पटेल ने कहा कि आपके मार्गदर्शन का हमेशा स्वागत रहेगा।

जनजातीय कार्य एवं जनजातीय कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम ने कहा कि अधिवक्ताओं के सुझावों को हमेशा प्राथमिकता दी जायेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने भी संबोधित किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मंत्रि-मण्डल के सदस्यों का फूल-माला से स्वागत किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !