अनुकम्पा आश्रितों की मांगों पर कैबिनेट में विचार किया जाएगा: ऊर्जामंत्री ने कहा | MP NEWS

भोपाल। आज दिनांक 11/01/2019 को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अनुकम्पा आश्रितों के द्वारा ऊर्जामंत्री श्री प्रियव्रत सिंह से मिलकर अनुकपम्मा नियुक्ति की दिलाने की मांग की। जिसमे अनुकम्पा आश्रितों ने 1996 से 2012 तक बिना शर्त अनुकपम्मा नियुक्ति देने की मांग की। ऊर्जा मंत्री ने आश्रितों की मांग को कैबिनेट में रखने को कहा तथा जल्द से जल्द उनकी मांग को निराकृत करने को कहा है। मुलाकात करने वाले आश्रित असगर खान, निलेश त्रिपाठी दुर्गा प्रसाद अनवर खान सुमित राकेश यादव गोरीशकर सोनी आदि थे। 

अनुकपम्मा आश्रितों की समस्या क्या है
अनुकपम्मा आश्रितों की ये समस्या है कि 1996 से 2012 तक अनुकम्पा नियुक्ति नही दी जा रही है जिसमे 2000 से 2012 तक बीमारी या अन्य कारण से जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें नियुक्ति नही दी जा रही है जो मानवीय आधार पर गलत है जिसमें तुरंत सुधार किया जाए पिछले कई सालों से अनुकम्पा के लिए आश्रित भटक रहे है जिसमे ध्यान देवे

अनुकपम्मा आश्रितों की मांग क्या है
अनुकम्पा आश्रितों की ये मांग है कि 1996 से लेकर 2000 तक सभी को नियुक्ति और 2000 से लेकर 2012 तक सामान्य या बीमारी से जो म्रत्यु हुई है उन केसों में भी अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए

अनुकपम्मा आश्रितों के लिए अभी क्या नीति है
अभी ये नीति है कि 2000 से लेकर 2012 तक दुघर्टना से जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें नियुक्ति दी जा रही है एवम 2012 से लेकर आज को दिनाक तक सामान्य और दृघटना दोनों प्रकरण में नियुक्ति दी जा रही है

अनुकपम्मा आश्रितों के लए वचन पत्र में कहां क्या लिखा है
वचन पत्र में अनुकम्पा के लिए नीति को बदला जाएगा एवम सरलीकरण किया जाएगा तथा 7 साल का नियम खत्म किया जाएगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !