आलाकमान को छींक भर आ गयी तो सत्ता बदल देंगे: कैलाश विजयवर्गीय | MP NEWS

इंदौर। मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक दल का नेता प्रतिपक्ष व विधानसभा अध्यक्ष बनवाने में बिफल रहे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने घर लौटकर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि जिस दिन जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जायेगा ना...। उन्होंने कहा कि आलाकमान को छींक भर आ गयी तो सत्ता बदल देंगे। बता दें कि कांग्रेस ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह गुट का खात्म करने के लिए तेजी से सक्रिय हुए थे परंतु शिवराज सिंह ने साबित कर दिया 'टाइगर अभी जिंदा है।'

उन्होंने बुधवार शाम इंदौर में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह सरकार (कमलनाथ सरकार) कैसी सरकार है? यह सरकार हमारी कृपा से चल रही है। जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जायेगा ना…..' भाजपा महासचिव ने कहा, 'हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के फैलाये भ्रम जाल के कारण प्रदेश में वोट थोड़ा इधर-उधर चला गया। लेकिन हमें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।' 

विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ढांढ़स बंधाते हुए कहा, 'प्रदेश हमारे हाथ से चला गया, कोई बात नहीं। प्रदेश कभी भी वापस हमारे पास आ जायेगा। जिस दिन दिल्ली वालों को केवल एक छींक आ जायेगी, उसी दिन प्रदेश में हमारी सरकार बन जायेगी।' उन्होंने यह भी कहा, 'हम पिछले 15 साल से गाली देना भूल ही गये थे। चूंकि इस अवधि में राज्य में हमारी सरकार थी, तो अधिकारियों को केवल एक फोन करने पर हमारे काम हो जाते थे। अब हम सुबह साढ़े पांच बजे उठकर गाली याद करेंगे। जो अधिकारी काम नहीं करेगा, हम उसकी पूजा तो नहीं करेंगे।'

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !