MAHINDRA FINANCE में महिला कर्मचारी की हत्या, सिर में गोली मारी | CHHATARPUR MP NEWS

Bhopal Samachar
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर कस्बे में 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक महिला का साथी कर्मचारी अंकेश तिवारी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। लवकुशनगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

लवकुशनगर एसडीओपी केसी पाली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृत युवती ललिता छतरपुर के महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में कैशियर के पद पर काम करती थी। जब वह ऑफिस में थी, तभी उसका साथी अंकेश तिवारी नामक युवक वहां आया और युवती से किसी बात को लेकर बहस करने लगा, काफी देर की बहस के बाद आरोपी ने युवती को गोली मार दी, जो उसके सिर में लगी। सिर में गोली लगने से युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

मृतक युवती बड़ा मलहरा कस्बे की बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अंकेश मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद लवकुशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पर धारा 302 तक तहत मामला दर्ज किया जा चुका है और आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!