मोदी और केजरीवाल के चुनाव में EVM हैक हुई थीं: अमेरिकी हैकर का दावा | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। लंदन में अमेरिका के एक हैकर ने दावा किया है कि उसने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव जिसमें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और भाजपा को भारी बहुमत मिला व 2015 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव जिसमें अरविंद केजरीवाल सीएम बने और आम आदमी पार्टी को भी चमत्कारी बहुमत मिला, में ईवीएम मशीनें हैक कीं थीं। इस खबर ने देश भर में नया हंगामा शुरू कर दिया है। 

हैकर ने यह भी दावा किया कि ट्रांसमीटर के ज़रिये ईवीएम में हैकिंग की गई थी और हैकिंग के लिए विभिन्न दलों ने उससे संपर्क किया था। मीडिया में यह ख़बर आने के बाद चुनाव आयोग ने इस दावे को ख़ारिज किया है और एक बार फिर स्पष्ट किया है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है, ‘एक हैकर द्वारा ईवीएम हैक करने का दावा हमारे संज्ञान में आया है। हम दुर्भावना से प्रेरित इस दावे को नहीं मानते। चुनाव आयोग ईवीएम के टेंपर प्रूफ होने की अपनी बात पर कायम हैं। इस संबंध में विचार किया जा रहा है कि क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। चुनाव आयोग की ओर से यह भी कहा गया, ‘ईवीएम का निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से किया जाता है। यह निर्माण बेहद कठोर निगरानी और सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए होता है। 

न्यूज ऐजेंसी ANI के अनुसार Election Commission of India on event claiming to demonstrate EVMs used by ECI can be tampered with, organised in London: It is being separately examined as to what legal action can and should be taken in the matter. These EVMs are manufactured in Bharat Electronics Ltd. & Electronics Corporation of India Ltd. under very strict supervisory&security conditions.There are rigorous Standard Operating Procedures observed under supervision of a Committee of technical experts constituted in 2010 It has come to our notice that an event claiming to demonstrate EVMs used by ECI can be tampered with,has been organised in London. ECI has been wary of becoming a party to this motivated slugfest & stands by empirical facts about foolproof nature of ECI EVMs

NDTV से बातचीत में चुनाव आयोग के शीर्ष तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. रजत मूना ने भी हैकर के दावों को ख़ारिज किया है। आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर और चुनाव आयोग की टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी के मेंबर डॉ. रजत मूना ने कहा, ‘इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें ऐसी मशीनें हैं, जिनमें किसी भी प्रकार के वायरलेस संचार के माध्यम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। ये मशीनें टेंपर प्रूफ होती हैं।

THE QUINT की रिपोर्ट के अनुसार, यह हैकर अमेरिकी साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा हैं, जिन्होंने दावा किया है वह उस टीम का हिस्सा रहा है जिसने भारत में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम को डिज़ाइन किया है। शुजा ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि वह यह दिखा सकता है कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है। शुजा इस कॉन्फ्रेंस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये शामिल हुए थे। शुजा ने यह भी दावा किया कि इसकी जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को थी। लंदन में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के भी शामिल होने की ख़बरें आ रही हैं।

इस संबंध में अल्पसंख्यक मामले के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा है, ‘कांग्रेस के पास बहुत सारे स्वयंसेवक हैं जो मोदी जी को हटाने के लिए मदद लेने पाकिस्तान तक चले जाते हैं। आने वाले चुनाव में होने वाली संभावित हार को वे हैकिंग हॉरर शो के पीछे छिपा रहे हैं। नक़वी ने कहा, ‘कपिल सिब्बल का वहां जाना संयोग नहीं है। उन्हें कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी द्वारा भेजा गया है। जिन लोगों को भी देश और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने की सुपारी दी गई है, उस सुपारी को लेकर यहां से कोई डाकिया जाना चाहिए न, तो डाकिया भेजा गया।

ANI के अनुसार MA Naqvi: Kapil Sibal didn't go by accident. He was sent by Congress, by Rahul Gandhi&Sonia Gandhi. Jin logon ko bhi desh aur desh ki loktantrik vyavastha ko badnaam karne ki supari di gayi hai,us supari ko lekar yaha se koi dakiya to jaana chahiye na. Two wo dakiya bheja gaya hai. MA Naqvi on event claiming to demonstrate EVMs in India can be tampered with, held in London: Congress has a lot of freelancers, who sometimes reach even Pak to take help for removing Modi Ji.They are making a hacking horror show of their possible defeat in the upcoming elections.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !