DU में आ रहे हैं 30 नए कोर्स, पढ़िए लिस्ट और COLLEGES के नाम | EDUCATION NEWS

NEW DELHI: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) डीयू में अगले सत्र से 30 नए कोर्स (30 New Courses) शुरू हो सकते हैं। हाल में हुई विद्वत परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। साथ ही, स्नातक के बाद अब परास्नातक में भी अगले सत्र से च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम ( CBCS ) लागू किया जाएगा। 

विद्वत परिषद के सदस्य हंसराज सुमन ने बताया कि डीयू ने स्नातक और परास्नातक स्तर पर लगभग 30 कोर्स को मंजूरी दी। यदि कॉलेजों में इसके लिए मूलभूत सुविधाएं होती हैं तो यह कोर्स अगले सत्र से शुरू हो सकते हैं। नए विषयों के अतिरिक्त कुछ कॉलेजों को वोकेशनल भी कोर्स दिए हैं जो छात्रों को पार्टटाइम सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पढाएं जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों ने अपने यहां नए कोर्स की मांग की थी उन्हें वे कोर्स दे दिए गए हैं। इसके अलावा, कुछ कॉलेजों ने ऑनर्स व प्रोग्राम में अपने यहां सीट बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, उसे भी मंजूरी दी गई है।

ये डिसिप्लिनरी कोर्स शुरू होंगे / These disciplinary courses will begin

1. फिजिकल एजुकेशन बीए प्रोग्राम : लक्ष्मीबाई कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज 
2. बीएससी ऑनर्स बायोकेमिस्ट्री : भास्कराचार्य कॉलेज 
3. बीए प्रोग्राम कम्प्यूटर साइंस : लक्ष्मीबाई कॉलेज
4. बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स : आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज
5. बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस : शहीद राजगुरु कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज 

Graduate में इन कोर्स को मंजूरी

1. बीए ऑनर्स अंग्रेजी : भीमराव अंबेडकर कॉलेज
2. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज : शिवाजी कॉलेज
3. बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स : दयाल सिंह कॉलेज सांध्य
4. बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स : गुरुनानक देव खालसा कॉलेज
5. बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल साइंस : मिरांडा हाउस, केशव महाविद्यालय
6. बीए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार : जीसस एंड मेरी कॉलेज
7. बीए प्रोग्राम पंजाबी : अम्बेडकर कॉलेज
8. बीए ऑनर्स साइकॉलजी : भास्कराचार्य कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज 
9. बीए ऑनर्स फिलॉसफी : हंसराज कॉलेज
10. बीए ऑनर्स हिस्ट्री : दयालसिंह कॉलेज
11. बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस : भीमराव अंबेडकर कॉलेज
12. बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी : लक्ष्मीबाई कॉलेज
13. बीए ऑनर्स फिलॉसफी : हंसराज कॉलेज
14. बीएससी ऑनर्स केमस्ट्री : केशव महाविद्यालय
15. बीएससी होम साइंस : विवेकानंद कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज
16. बीएससी लाइफ साइंस : राजधानी कॉलेज, इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकनॉमिक्स
17. बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी : दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ,भाष्कराचार्य कॉलेज 
18. बीएससी ऑनर्स एन्वावायरमेंटल साइंस : विवेकानंद कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, गुरुनानक देव खालसा कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, रामानुजन कॉलेज

Masters में इन कोर्स को मंजूरी

1. अंग्रेजी : श्री गुरुनानक देव कॉलेज
2. हिन्दी : श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज
3. संस्कृत : भारती कॉलेज
4. एमएड : महर्षि वाल्मीकि कॉलेज
5. ऑपरेशनल रिसर्च : शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, केशव महाविद्यालय

इन कॉलेजों में Vocational courses


विद्वत परिषद के सदस्य हंसराज सुमन ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में मल्टीमीडिया कॉन्टेंट ई-लर्निंग, कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया प्रोडक्शन, कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया के अलावा पांच अन्य वोकेशनल कोर्स को मंजूरी मिली है। वहीं, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टरडीज को दो वोकेशनल कोर्स बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेस एंड इंश्योरेंस और रीटेल एंड लॉजिस्टिक मैनजेमेंट कोर्स को मंजूरी दी गई है।

सीटें बढ़ेंगी

हंसराज कॉलेज को बीए प्रोग्राम में 40 सीटों को बढ़ाकर 200 सीट करने को मंजूरी मिली है। इसी तरह, अदिति महाविद्यालय में बीकॉम प्रोग्राम में 55 सीटों से बढ़ाकर 80 सीट किर गया है। साथ ही, बीकॉम ऑनर्स में 45 सीटों से बढ़ाकर 92 सीट किया गया है। वहीं, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज में एमएड में 50 सीटें होंगी।

मुश्किल भी आएगी

DU में तीस कोर्स को मंजूरी मिली है। मगर, कॉलेजों को ये कोर्स शुरू करने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। कई कॉलेजों के प्रिंसिपल का कहना है कि हमें कोर्स चलाने की मंजूरी तो डीयू से मिली है, लेकिन इसके बाद हमें इन कोर्स को संचालित करने में आने वाले खर्च के लिए यूजीसी को धन की मांग के लिए पत्र लिखना पड़ेगा। तभी कोर्स बेहतर ढंग से संचालित हो पाएंगे जब इसके लिए हमें पर्याप्त अनुदान मिले।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !