मध्यप्रदेश के डीजीपी बदले, ऋषि कुमार को हाउसिंग बोर्ड भेजा | DGP fo MP POLICE CHANGE

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP OF MP POLICE) बदल दिए गए हैं। ऋषि कुमार शुक्ला आईपीएस (RISHI KUMAR SHUKLA IPS) को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष बनाया गया है। वीके सिंह आईपीएस (VK SINGH IPS 1984), ऋषि कुमार शुक्ला की जगह पदस्थ किए गए हैं। वीके सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान डीजीपी पद की जिम्मेदारी निभाई थी। श्री वीके सिंह 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। 

बता दें कि डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला और सीएम कमलनाथ के बीच बात बन नहीं रही थी। सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह माना जा रहा था कि ऋषि कुमार शुक्ला को डीजीपी के पद से हटाया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं। 

इससे पहले डीजीपी ऋषि शुक्ला तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने छह सप्ताह के मेडिकल लीव पर गए थे। इसके बाद चुनाव अयोग ने एमपी कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!