KAMAL NATH सरकार ने प्रदेश की 350 से ज्यादा राजनीतिक नियुक्तियां समाप्त कीं | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी नगर पालिका परिषदों/नगर परिषदों में नियुक्त सभी एल्डरमैन को तत्काल प्रभाव से पद से विमुक्त कर दिया है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया हैं। प्रदेश के 16 नगर निगम 98 नगर पालिका 264 नगर परिषद में शिवराज सरकार ने एल्डरमैन की नियुक्ति की थी। 

कृष्ण मुरारी मोघे हाउसिंग बोर्ड से हटाए
राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे का मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास को प्रभार सौंपा गया है। 

कृषि विपणन बोर्ड के सभी सदस्य और विशेषज्ञ हटाए
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 15 सदस्यों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। इनमें विशेषज्ञ श्री एस.एस. उप्पल और श्री सुनील नामदेव भी शामिल हैं। सदस्यों में सर्वश्री धरम सिंह आर्य, रामेश्वर पटेल, आजम सिंह, जितेन्द्र रावत, देवेन्द्र नरवरिया, बृजेश राय, शेष रावस यादव, स्वदीप सिंह, राजेश तिवारी, मनोज काला, हंसराज मालपानी, रामचन्द्र और श्रीमती रामकुंवर बाई पाटीदार शामिल हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!