टॉपर जेठा ने बताया टॉप करने के लिए पढ़ाई कैसे करें, परीक्षा हॉल में क्या करें

आदित्य जेठा AIR : 87 IIT दिल्ली, सीएस स्टूडेंट ने बताया कि परीक्षा में टॉप करने के लिए पढ़ाई के दौरान क्या करें और ठीक परीक्षा के एक हफ्ते पहले क्या किया जाना चाहिए। आदित्य ने बताया: 

  • चूंकि अब एग्ज़ाम में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए नए कॉन्सेप्ट और मेथड्स न पढ़ें। 
  • जब तक ज़रूरी न हो अब सब्जेक्टिव स्टडी बिलकुल न करें। 
  • अब रीविज़न का समय है। 
  • मैंने 11वीं और 12वीं के सभी टॉपिक्स के सवाल सॉल्व किए। 
  • जिन्हें सॉल्व नहीं कर पाया उन्हें नोट कर लिया। 
  • उनकी थ्योरी पढ़ी और फिर उन्हें सॉल्व करने की कोशिश की। 
  • ऐसे सभी सवाल जहां आप फंस रहे हैं, उन सवालों को और उनके सॉल्यूशंस को एक जगह रखें ताकि उनका क्विक रिव्यू किया जा सके। 


  • किताबें नियमित पढ़ें ताकि थ्योरी को मेमोराइज़ कर सकें। 
  • केमिस्ट्री के लिए ये बहुत ज़रूरी है। 
  • अपनी कमज़ोरियों को दूर करने के साथ स्ट्राॅन्ग टॉपिक्स का शॉर्ट रीविज़न करते रहें ताकि उन पर से आपका कमांड खत्म न हो। 
  • एग्ज़ाम के दौरान आपका माइंडसेट वैसा ही होना चाहिए जैसा तैयारी के समय रहा। विश्वास से भरा हुआ। 
  • जो तैयारी आपने की है उसपर भरोसा रखें और घबराएं बिलकुल नहीं। 


परीक्षा हॉल में क्या करें
  • यदि आपको लगता है कि पेपर कठिन है तब भी खुद पर भरोसा रखें और घबराएं नहीं, क्योंकि ये सभी के लिए कठिन होगा। 
  • दो पेपर्स के बीच में हैवी लंच लेने के बजाय कुछ हल्का खाएं। 
  • उन दो घंटों में पेपर के बारे में कोई डिस्कशन न करें। 
  • पेरेंट्स भी ये ध्यान रखें कि वे "पेपर कैसा रहा' जैसे सवाल इस वक्त न पूछें। 
  • इन सवालों से कैंडिडेट पर प्रेशर पड़ता है। 
  • गैप के बीच आप गाने सुनें ताकि मन शांत हो और दूसरे पेपर में आप बेहतर कर सकें। 


  • आपके पास जैसे ही क्वेश्चन पेपर आता है, आसान सवालों को देखें और सबसे पहले उन्हें सॉल्व करें। 
  • मुझे लगता है केमिस्ट्री सबसे पहले सॉल्व करना चाहिए। 
  • आप कम समय में अधिक सवाल हल कर सकेंगे। 
  • इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। 
  • जब आप सभी आसान सवाल हल कर चुके होंगे तो आपका दिमाग भी कठिन सवालों के लिए तैयार हो चुका होगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !