सिर्फ 6 वोटों का अंतर था इनकी हार और जीत में | BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 सस्पेंस की सीमा पार कर चुका है. आलम यह है कि मतगणना के अंतिम चरणों में भी तय नहीं हो पा रहा है कि प्रदेश में सत्ता की चाबी किसके हाथ होगी. मतगणना के पहले चरण में जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी फिर उसके बाद बीजेपी ने बराबरी का मुकाबला कर बढ़त बनाई. इसके बाद कांग्रेस ने फिर बढ़त बनाकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया. अभी मुकाबला कांटे का चल रहा है. इसी बीच भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पपर एक बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां मतगणना के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच महज छह वोट का अंतर देखने को मिल रहा है. बीजेपी के Umashankar Gupta और कांग्रेस के P.C. Sharma के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.

हालांकि अभी अंतिम चरणों की मतगणना बाकी है. लेकिन यह मुकाबला सांस थाम देने वाला है. यह सीट पहले से ही मानी जा रही थी कि मुकाबला दिलचस्प होगा लेकिन इतना टक्कर का होगा शायद देखने को नहीं मिला था. अब कौन जीतता है और कौन हारता है यह देखना दिलचस्प होगा.

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!